गौरी, ग़जनी की जगह कलाम और हमीद क्यों नही मेरे मुल्क की पहचान!
गौरी, ग़जनी की जगह कलाम और हमीद क्यों नही मेरे मुल्क की पहचान!: अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय भारत के हिन्दू और मुसलमानों के लिए एक ऐसा अवसर है जहां से वे राम और इमामे हिन्द के समेकन और अद्वैत की उद्घोषणा करके पूरी दुनियां में एक भारत श्रेष्ठ भारत के सन्देश को सुस्थापित कर सकते है।
Comments
Post a Comment